छठ पूजा के दौरान ध्यान में रखने वाली बातें # किन-किन बातों पर ध्यान रखना चाहिए ,जब छठ पूजा मनाने जा रहे हैं?

छठ पूजा के लिए जब आप जा रहे हैं तो इस बात का ध्यान रखें कि

निर्धारित मार्गो पर ही पैदल चलें और निर्धारित मार्गो पर ही गाड़ियों को चलाएं तथा उन्हें निश्चित जगह पर खङा करें ।

बच्चों तथा बुजुर्गों का विशेष ध्यान रखें तथा उन्हें अपने घर का पता तथा मोबाइल नंबर निश्चित रूप से नोट करवा दें या उन्हें लिखकर उनकी जेब में डाल दें ।

छठ महापर्व के दौरान हमें इस बात पर विशेष ध्यान रखना है कि रास्ते साफ-सुथरे हो और सफाई का विशेष ध्यान रखें तथा कहीं गंदगी ना फैलाएं ।

किसी प्रकार की समस्या होने पर अधिकृत अधिकारियों तथा स्वयंसेवकों से मदद ले ।

जगह-जगह पर हेल्पलाइन नंबर लगे होते हैं ।अगर आपको जरूरत महसूस हो तो फोन करके उनसे मदद ले ।

बैरिकेडिंग को कभी पार ना करें और खतरनाक घाटों पर या गहरे पानी में ना जाए ।

बच्चों को इधर-उधर ना छोड़े ।

छठ पूजा क्षेत्र में कहीं भी आतिशबाजी ना करें ,ना अफवाह फैलाएं ना उस पर विश्वास करें।

आयोजकों के लिए सलाह:-

छठ महापर्व के आयोजकों को किन किन बातों का ध्यान रखना चाहिए? What are the things that the organizers of Chhath Mahaparv should keep in mind .छठ महापर्व के आयोजकों को किन किन बातों का ध्यान रखना चाहिए।

छठ महापर्व लोक आस्था का महापर्व है जिससे आम जनता बहुत ही उत्साह और श्रद्धा के साथ मनाते हैं ।पवित्र स्थानों जैसे नदियों ,तालाबों ,नहरों के किनारे अस्तमान एवं उदयमान सूरज को अध्यॆ देने हेतु भारी संख्या में जाते हैं ।बहुत बड़ी संख्या में भीड़ एकत्रित होने के कारण थोड़ी सी असावधानी बरतने पर या हादसे होने पर जान माल का बहुत नुकसान हो सकता है ।अतः इन बातों को ध्यान में रखकर आयोजकों के लिए कुछ महत्वपूर्ण सलाह है जिसका पालन बहुत ही ईमनदारी से करना चाहिए।

घाटो तक जाने वाले रास्तों की अच्छी तरह से साफ सफाई कर देनी चाहिए

खतरनाक घाटों की पहचान कर लेनी चाहिए तथा उनका बैरिकेडिंग कर देना चाहिए ताकि भक्तजन वहां तक ना पहुंचे।

छठ भर्ती तथा उनके परिवार जिन मार्गों का प्रयोग कर रहे हैं उन मार्गों तथा घाटों पर समुचित प्रकाश की व्यवस्था होनी चाहिए

घाटों की साफ-सफाई अच्छी तरह से करवा देनी चाहिए ताकि पूजा में किसी प्रकार का व्यवधान पैदा नहीं हो।

घाटों पर तथा मोड़ पर जनता को नियंत्रित करने के लिए पब्लिक ऐड्रेस सिस्टम होना चाहिए ताकि जरूरी सूचनाओं से उन्हें अवगत कराया जा सके।

छठ महापर्व मनाए जाने वाले घाटों पर पानी की समुचित और साफ-सुथरी व्यवस्था होनी चाहिए।

पटाखों पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध होना चाहिए ताकि किसी प्रकार की दुर्घटना तथा शार्ट सर्किट जैसी समस्या नहीं हो।

छठ पर्व मनाए जाने वाले मार्गों पर समुचित रूप से सुरक्षा कर्मचारी तथा स्वयंसवक तैनात करना चाहिए ताकि रास्तों पर जाम की स्थिति पैदा नहीं हो और गाड़ियों की पार्किंग सही जगह पर करवाई जा सके

किसी प्रकार के स्वास्थ्य संबंधी आपदा से निपटने के लिए एंबुलेंस तथा अस्पताल के कर्मचारी भी घाटों के आसपास मौजूद होने चाहिए

आग जैसी आपदा से निपटने के लिए अग्निशमन की गाड़ियों की तैनाती पहले से ही संवेदनशील स्थानों पर कर दी जाए।

घाटों पर प्रशिक्षित तैराक की नियुक्ति करनी चाहिए ताकि किसी प्रकार की दुर्घटना में डूबने वालों को बजाएं बचाया जा सके।

आसपास के अस्पतालों में आकस्मिक स्थिति से निपटने की पर्याप्त व्यवस्था होनी चाहिए

घाटों पर गोताखोरों एवं प्रशिक्षित कर्मियों की आवश्यकता अनुसार तैनाती की जानी चाहिए

छठ पूजा समितियों के स्वयंसेवकों का छठ जैसे महापर्व के प्रबंधन में सहयोग लिया जाना चाहिए ताकि बहुत अच्छी तरह से छठ जैसे महापर्व का कुशल समापन हो सके

घाटों के आसपास के स्थानों पर हेल्पलाइन के नंबरों का प्रदर्शन किया जाए ताकि दर्शनार्थी एवं भक्तजन जरूरत पड़ने पर उसका उपयोग कर सकें

स्वयंसेवकों को हर एक जगह पर इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि शरारती तत्व भीड़ का फायदा उठाकर कोई भी विनाशात्मक कार्य ना करें।