खांसी का रामबाण इलाज #खांसी ठीक करने का घरेलू उपाय #100 % खासी को ठीक करेगा।

चाहे सूखी खांसी हो या बलगम वाली खांसी ,यह आजमाया हुआ इलाज है और यह हंड्रेड परसेंट आपकी खांसी को ठीक कर देगा ।आपको कफ सिरप पीने की जरूरत नहीं पड़ेगी। सिरप पीने के बाद भी खांसी ठीक नहीं होती है। कभी-कभी तो बढ़ जाती है।

यह घरेलू उपाय है और इसे बनाना बहुत ही आसान है , इसे जरूर आजमाएं ।यह निश्चित रूप से खासी को 100 % ठीक कर देगा

एक आदमी के लिए बनाई गई दवा:-

दो सीज ( कैक्टस का पत्ता )का पता लें,।

उसे मिक्सी में पीस दे, पिसा हुआ सीज को निकालकर बर्तन में रखें ।

उसमें शुद्ध घी, चाहे गाय का हो या भैंस का ,मिला दे ।उसमें थोड़ा अदरक ,गोल मिर्च तथा उसी अनुपात में नमक डाल दे। 5 से 10 मिनट तक उसे ऊबलने दे ।

पानी की मात्रा सूख जाने के पश्चात उसे आग पर से उतार दे ।

हल्का गर्म के हालात में उसे दिन में दो बार खाली पेट सेवन करें। 2 दिन में आप की खासी बिल्कुल ठीक हो जाएगी ।यह आजमाया हुआ इलाज है और 100% सही है।

दूसरा उपाय यह है कि इसके पता पर ही थोड़ा नमक डाल दे, थोड़ी गोल मिर्च डाल दे , थोड़ी घी डाल दे ।उसे तवा पर अच्छी तरह सेक कर उपयोग करें ।यह बहुत ही कम समय में आपकी खांसी को ठीक कर देगा।