साथ आए सब मेरे
तुम नहीं आए
देखता था जिसे मैं हरपल
वो नहीं आए
तेरी नजरें तेरी इशारे
सोचता हूं जब भी मैं तो
चछु मेरे भर आए
रोशन चेहरा अनोखी हरकत
हर पल तुम याद आए
दर्द उठे सीने में
आंसू बनकर बाहर आए
साथ आए सब मेरे
पर तुम नहीं आए
खोजता रहता हूं हर पल
तुम नजर ना आए
नूर तेरे चेहरे का
कहीं नजर ना आए
साथ आए सब मेरे पर
तुम नहीं आए