वह मुझसे बहुत प्यार करती है
वह मेरा इंतजार करती है
बिछड़ने का गम भी है उसको
पर मिलने पर आंखें चार करती है
वह मुझसे बहुत प्यार करती है
वह मेरा इंतजार करती है
दूरियां बढ़ गई है तो क्या करें
वह मेरे आने का इंतजार करती है
मिलने की कोशिश और इजहार करती है
वह मुझसे बहुत प्यार करती है
खुलकर उसने कभी बताया नहीं
पर आंखों से दीदार करती है
दर्पण में चेहरा उसका ही हर पल दिखाई पड़ता है
आंसूकी चंद बूंदे उसका सत्कार करती है
गम का बादल जब छा जाए
हर तरफ बेचैनी इंतजार करती है
उसकी यादों की बारात आकर यहां
मेरे दिल से मनूहार करती है
वह मुझसे बहुत प्यार करती है
वह मेरा इंतजार करती है
उसको मालूम है मेरी हालत है ऐसी
वह मिलने का इंतजार करती है
आग लगती है जब मोहब्बत की सीने में
वह आसूओ से बुझाने का प्रयास करती है
वह मुझसे बहुत प्यार करती है
वह मेरा इंतजार करती है
दर्द कैसा भी हो जख्मों का
वह दवा का इंतजार करती है
जख्म भरते नहीं कभी मोहब्बत के
सिर्फ मुलाकात उपचार करती है
वह मुझसे बहुत प्यार करती है
वह मेरा इंतजार करती है
बिछड़ने का गम भी है उसको
बिछड़ने से पहले आंखें चार करती है
उसने लाखों गम दिए मोहब्बत में
अब खुद ही आंसुओं से सरोवार रहती है
उसको बेवफा ना कहेंगे कभी
वह आज भी मेरा इंतजार करती है
लाख पहरे लगाए दुनिया ने हर कदम पर
पर वह अपने पहरो से बेपरवाह करती है
नाम लेकर जीते हैं अब हर पल
क्योंकि वह मुझसे प्यार करती है