मेरे हर शब्द शब्द पे
तेरी यादों का साया है
तुझे कैसे मैं भूल जाऊं
तू तो मेरी माया है-3।।
नशे से दूर रहता हूं
नशा प्यार का छाया है
आदत बन गई हो तुम
आगे मौत का साया है -3
मेरे हर शब्द -शब्द पर
तेरी यादों का साया है
डर मौत का नहीं
तुझे खोने का लगता है।।
तुझे पाकर उजाला था
अभी अंधेरा छाया है
तेरी खामोशियों ने
मुझे खुब डराया है।।
मेरी चाहत जो तुझसे है
तुझको समझ न आया है
मेरे हर शब्द -शब्द पर
तेरी यादों का साया है।।-2
उम्मीदों का समुंदर है
आंखों में आंसू आया है
मेरे हर सपने में आकर
तूने खूब डराया है
मेरे हर शब्द- शब्द पर
तेरी यादों का साया है