तुम अगर नहीं आई तो मैं मुस्कुरा ना पाऊंगा ।

तुम अगर नहीं आई
तो मैं मुस्कुरा ना पाऊंगा
साथ अगर छोड़ोगी तो
खुद को भूल जाऊंगा


तुम मगर नहीं आई
गीत गा ना पाऊंगा
शब्द शब्द भूल जाऊंगा
साज कैसे सजाऊंगा
तुम अगर नहीं आई


आंखों में जब आंसू होंगे
गला रूंध जाएगा
यादें तेरी याद आती रहेगी
कैसे गा मैं  पाऊंगा
तुम अगर नहीं आई


तो मैं मुस्कुरा ना पाऊंगा
राधा अगर ना होगी
तो कृष्ण क्या कर पाएंगे
राधे की यादों में
आंसू ही बहा आएंगे


आसूओं का साथ होगा
गमों का सैलाब होगा
ना हम जी पाएंगे
ना ही मर पाएंगे
तुम अगर नहीं आई


मैं मुस्कुरा ना पाऊंगा
साथ अगर छोड़ोगी
तो खुद को भूल जाऊंगा