एहसास उनका है ,
दिल में मेरे हर पल,
सामने नहीं है वो ,
पर यादें है हर पल,
गम बिछड़ने का ,
दिल में है बहुत ,
पर मजबूरियां भी है,
दूरियां भी है ,
एहसास उनका है ,
दिल में मेरे हर पल ,
सामने नहीं वो
पर यादें है हर पल ,
भूलना भी मुश्किल,
भूल नहीं पाया,
खूद को भूल गया मैं ,
पर यादें उनकी है ,
अंदर तक बसी है वो
बाहर कहां है,
देखना भी चाहो,
तो दिल में अंदर है ,
गला रूठ जाती है,
आंखों में आंसू है ,
कंपन सी होती है,
एहसास उनका है,
वह मिलेंगे हमसे
सोचता नहीं मैं,
भूल उनको पाऊंगा
सोचता नहीं मैं ,
ईश्वर से मांगू क्या ,
सब कुछ पास है ,
खुशियां कम ना हो उनकी,
जहां भी रहे वो ,
अंतिम सांसों तक ,
यादें उनकी आएगी
किसको पता है ,
मौत कैसे आएगी?
डर नहीं मौत का ,
सौगाते उनकी है,
सपने अब आते नहीं
यादें हर पल हैं
जरूरत कहां इज़हार की,
सबको पता है ,
वह भी मजबूर हैं ,
मैं भी मजबूर हूं ,
एहसास उनका है ,
दिल में मेरे हर पल,
सामने नहीं वो
पर यादें है हर पल।।।