एक नई आवाज है

एक नई आवाज है ।
स्वच्छता का आगाज है ।
पीएम के हाथ में है झाड़ू ।
हमें फिर क्या एतराज है ।। -2

एक नई आवाज है।
स्वच्छता का आगाज है।।

शुरूआत स्वयं से करना है ।
हर पल सफाई रखना है ।
जहां भी जाओ दो पल को ।
साफ सुथरा रखना है ।।-2

किसी एक का काम नहीं।
सबको जागरूक रखना है ।
जहां भी देखो कूड़ा कचरा ।
मिलकर साफ करना है ।।-2

एक नई आवाज है ।
स्वच्छता का आगाज है ।।

कचरा सूखा हो या गिला ।
अलग सबको रखना है ।
पुन: उपयोग के हो उपयुक्त ।
ऐसी कोशिश करना है ।।-2

एक नई आवाज है ।
स्वच्छता का आगाज है।।

हर तरफ अभियान हो।
स्वच्छ भारत का अभिमान हो ।
कहीं ना हो कूड़ा – कचरा ।
सफाई का फरमान हो।।-2

देश का मस्तक ऊंचा रहे ।
कोशिश ऐसा करना है ।
गंदगी मुक्त भारत हो।
सबको जागरूक रखना है।।-2

एक नई आवाज है ।
स्वच्छता का आगाज है।।
पीएम के हाथ में है झाड़ू
तो फिर हमें क्या एतराज है ।।-2

एक नई आवाज है ।
स्वच्छता का आगाज है।।