प्रश्न संख्या 1 ) केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल अधिनियम 1968 किस तिथि को पारित हुआ था तथा इसका अधिनियम क्रमांक कितना है ?
Question No. 1) On which date the Central Industrial Security Force Act 1968 was passed and what is its act number?
उत्तर – केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल अधिनियम 1968, 2 दिसंबर 1968 को पारित हुआ था और इसका अधिनियम क्रमांक 50 है।
Answer – The Central Industrial Security Force Act 1968 was passed on 2 December 1968 and its act number is 50.
प्रश्न संख्या 2 -डायरेक्टर जनरल का अपॉइंटमेंट सीआईएसएफ एक्ट 1968 के किस सेक्शन के तहत हुआ ?
Question number 2 – Under which section of the CISF Act 1968 was the appointment of the Director General?
उत्तर – section 4
प्रश्न संख्या 3 बल का संगठन किस section में वर्णित किया गया है?
Question No. 3 In which section the Composition of the force is described?
उत्तर- सीआईएसएफ एक्ट 1968 का सेक्शन 3।
Answer- Section 3 of the CISF Act 1968.
प्रश्न संख्या 4- केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल एक्ट 1968 के किस सेक्शन में पर्यवेक्षण अधिकारियों की नियुक्ति और उसका अधिकार का वर्णन है?
Question number 4- In which section of the Central Industrial Security Force Act 1968, the appointment and authority of supervisory officers is described?
उत्तर – सेक्शन 4, Answer – Section 4.
प्रश्न संख्या 5 – बल के नामांकित सदस्य की नियुक्ति के अधिकार किसमें निहित होते हैं तथा वह इन अधिकारों का प्रयोग किस सेक्शन के तहत करता है ?
Question No.5 – In whom are the powers of appointment of the nominated member of the force vested and under which section does he exercise these powers?
उत्तर -बल के नामांकित सदस्यों की नियुक्ति का अधिकार महानिदेशक में निहित होते हैं और वह इन अधिकारों का प्रयोग सेक्शन 5 के तहत बनाए गए नियमों के तहत करता है।
Answer – The power to appoint nominated members of the Force is vested in the Director General and he exercises these powers in accordance with the rules made under section 5.
प्रश्न संख्या 6- Force में अधीनस्थ अधिकारी से तात्पर्य किस पद के अधिकारियों से है ?
Question No. 6- In the Force, the subordinate officer refers to the officers of which post?
उत्तर – अधीनस्थ अधिकारी से तात्पर्य ऐसे बल सदस्य से हैं जो निरीक्षक, उपनिरीक्षक तथा सहायक उपनिरीक्षक के रूप में नियुक्त होते हैं।
Answer – Subordinate Officer means such member of the Force who is appointed as Inspector, Sub-Inspector and Assistant Sub-Inspector.
प्रश्न संख्या 7- बल के सदस्यों को प्रमाण पत्र सीआईएसएफ एक्ट 1968 के किस सेक्शन के तहत प्रदान किया जाता है ?
Question No. 7- Under which section of the CISF Act 1968 is the certificate given to the members of the force?
उत्तर – सेक्शन 6 (section 6)
प्रश्न संख्या 8 – बल का प्रशासन , अधीक्षण किस सेक्शन के तहत वर्णित हैं तथा यह किसमें निहित होते हैं ? यह किसके अधीन कार्य करता है ?
Question number 8 – Administration of the force, under which section the superintendence is described and in which it is vested? Under whom does it work?
उत्तर- बल का प्रशासन व अधीक्षण का वर्णन Section 7 में वर्णित है ।बल का अधीक्षक केंद्रीय सरकार मे निहित होते हैं तथा केंद्र सरकार द्वारा बनाए गए नियमों के तहत बल का नियंत्रण ,पर्यवेक्षण ,प्रशासन बल के महानिदेशक के अधीन होता है।
Answer- The description of the administration and superintendence of the force is described in section 7. The superintendent of the force is vested in the central government and the control, supervision, administration of the force under the rules made by the central government is under the director general of the force.
प्रश्न संख्या 9- Which section deals with the dismissal and removal of the members of the force? Ans – The dismissal and removal from service of the members of the force is described in section 8.
उतर- बल के सदस्यों की बर्खास्तगी और सेवा से पृथक किया जाना किस सेक्शन में वर्णित है?
उत्तर – बल के सदस्यों की बर्खास्तगी और सेवा से पृथक किया जाना सेक्शन 8 में वर्णित है।
प्रश्न संख्या 10- बल के सदस्यों की बर्खास्तगी और सेवा से पृथक करने का अधिकार पर्यवेक्षण अधिकारी को दिया गया है। वह संविधान के किस अनुच्छेद के उपयोग करते हुए इस अधिकार का उपयोग करता है?
Question No. 10- The Supervising Officer has been empowered to dismiss and remove the members of the Force from service. By which article of the constitution does he exercise this right.
उत्तर – संविधान के अनुच्छेद 311 और केंद्रीय सरकार द्वारा बनाए गए नियमों के अधीन कार्य करते हुए कोई भी पर्यवेक्षण अधिकारी कोई भी प्रशिक्षण अधिकारी इस अधिकार का प्रयोग करता है।
Ans – Any Supervising Officer, any Training Officer exercises this right while working under Article 311 of the Constitution and the rules made by the Central Government.
उत्तर – संविधान के अनुच्छेद 311 और केंद्रीय सरकार द्वारा बनाए गए नियमों के अधीन कार्य करते हुए कोई भी पर्यवेक्षण अधिकारी कोई भी प्रशिक्षण अधिकारी इस अधिकार का प्रयोग करता है।