CISF RULE 2001# PART 5 # AC LDC# ASI LDC# 10 IMPORTANT QUESTIONS AND ANSWERS IN ENGLISH AND HINDI

प्रश्न संख्या 1- सीआईएसएफ बल का गठन कितनी शाखाओं से मिलकर हुआ है ? उत्तर – तीन शाखाओं से । कार्यपालक शाखा, अग्निशमन सेवा शाखा और मिनिस्ट्रियल शाखा। Question number 1- CISF force is made up of how many branches? Answer – From three branches. Executive Branch, Fire Service Branch and Ministerial Branch.

प्रश्न संख्या दो – सीआईएसएफ के कंपोजीशन के बारे में किस rule में वर्णन है? ? उत्तर – सीआईएसएफ रूल 4 Question number two – Which rule describes the composition of CISF? , Answer – CISF Rule 4.

प्रश्न संख्या 3 – स्थानीय रैंक का प्रदान किया जाना से संबंधित नियम किस नियम में वर्णित है? उतर- नियम पाॅच। Question No. 3 – In which rule the rule related to award of local rank is mentioned? Answer – Rule five.

प्रश्न संख्या 4 – सीआईएसएफ रूल 5 के तहत कमांडेंट रैंक के अधिकारी तक स्थानीय रैंक प्रदान करने का अधिकार किसमें निहित है ? उत्तर महानिदेशक को Question No. 4 – Under CISF Rule 5, who vests the right to confer a local rank up to an officer of the rank of Commandant? Reply to Director General . प्रश्न संख्या 5 – उपमहानिरीक्षक और उसके ऊपर के स्तर के अधिकारियों को स्थानीय रैंक प्रदान करने की अधिकारिता किसे प्रदान की गई है ? उत्तर – गृह मंत्रालय के पूर्व अनुमोदन के पश्चात उपमहानिरीक्षक और उसके ऊपर के स्तर के अधिकारियों को स्थानीय प्रदान की जा सकती है। Who has been given the authority to confer local ranks to officers of the rank of Deputy Inspector General and above? Answer – After the prior approval of the Ministry of Home Affairs, officers of the level of Deputy Inspector General and above can be provided local.

प्रश्न संख्या 6 – सीआईएसएफ rule 5 के तहत क्या स्थानीय रैंक प्रदान करने की अधिकारिता महानिदेशक द्वारा उसके अधीन किसी अधिकारी को प्रत्यायोजित की जा सकती है? उत्तर – नहीं। Question No. 6 – Under CISF rule 5, can the authority to confer a local rank be delegated by the Director General to an officer under him? Answer- No.

प्रश्न संख्या 7- लोकल रैंक प्रदान करने के बाद केंद्रीय सरकार द्वारा कितने दिनों के अंदर उस rank की पुष्टि करनी आवश्यक है Ans- .21 दिन। Question No. 7- After providing the local rank, within how many days it is necessary to confirm that rank by the central government Ans- .21 days.

प्रश्न संख्या 8– महानिदेशक , सेक्टर आईजी, सेक्टर डीआईजी, डीआईजी , मैनेजिंग डायरेक्टर एवं जनरल मैनेजर , कमांडेंट , डिप्टी कमांडेंट , असिस्टेंट कमांडेंट के कर्तव्यों का वर्णन सीआईएसएफ के किस नियम में किया गया है? Ans – DG — CISF RULE 6 SECTOR IG – — CISF RULE 07 , DIG —CISF RULE CISF RULE 08 , MANAGING DIRECTOR & GENERAL MANAGER- CISF RULE 09 , COMMANDANT– RULE 10 , DEPUTY COMMANDANT— CISF RULE 11 , ASSISTANT COMMANDANT— CISF RULE 12.

प्रश्न संख्या 9- सीआईएसफ रूल 2001 के तहत किस नियम में तथा किस अध्याय में गिरफ्तारी तलाशी आदि की प्रक्रिया का वर्णन है? उत्तर -अध्याय 3 के नियम संख्या तेरह में। Question No. 9- Under the CISF Rule 2001, in which rule and in which chapter the process of arrest, search etc. is described? Answer – In rule number thirteen of Chapter 3.

प्रश्न संख्या 10- सीआईएसएफ अधिनियम की धारा 11 की उप धारा 1 के अधीन गिरफ्तार किए गए व्यक्ति के साथ किस प्रोसीजर का पालन किया जाएगा? उत्तर – गिरफ्तार करने वाला बल सदस्य ऐसे व्यक्ति की तलाशी कर सकेगा और सभी वस्तुओं को अभिरक्षा में रखा जाएगा ।सभी ऐसी वस्तुओं की एक सूची कम से कम दो प्रतिष्ठित साझियो की उपस्थिति में और गिरफ्तार किए गए व्यक्ति की उपस्थिति में तैयार की जाएगी ।साथ ही साथ हस्ताक्षरित सूची की एक प्रति उस व्यक्ति को प्रदान की जाएगी तथा गिरफ्तार किए गए व्यक्ति को उसकी वस्तुओं तथा सूची के साथ निकटतम पुलिस थाने में सौंपी जाएगी। Question No. 10- What procedure will be followed with a person arrested under sub-section 1 of section 11 of CISF Act? Ans.- A member of the force making arrest may search such person and all articles shall be kept in custody. A list of all such articles in the presence of at least two persons of repute and of the person arrested.

THANKS FOR READING PART 5 OF CISF ACT AND RULE .💯💯