My baby…………….
my sweetheart…..
my dear…………….
o my darling………
कैसे जिऊ मैं ,
तेरे बिना ,
सांस लेना है
मुश्किल तेरे बिना ,
कैसे हसूं मैं ,
तेरे बिना….
तेरे बिना….
तेरे बिना…..
बस रोना आए ,
तेरे बिना,
नींद भी है मुश्किल ,
तेरे बिना
तेरे बिना
नींद टूट जाए,
तेरे बिना ।।
हर पल हो तुम,
हर घड़ी तुम ,
जहां भी मैं देखूं ,
बस तुम ही तुम ।-2
माय बेबी …………
माय स्वीटहार्ट …….
माय डियर ………..
माय डार्लिंग ……
आई जब भी,
मुश्किल घड़ी है,
हर घड़ी में ,
जरूरत तेरी पड़ी है ,
अगर तू ना समझे ,
मेरी जरूरत ,
समझो कि मुझ पर,
आफत पड़ी है ।।
माय बेबी ……….
माय स्वीटहार्ट ……
माय डियर ………..
माय डार्लिंग…………
शिशु के जैसी,
तेरी आंखें बड़ी है,
मुन्ना के जैसी ,
चपलता खड़ी है,
प्रेयशी की जैसी ,
लगती हर घड़ी है,
जब भी मैं देखूं तुमको ,
मानो खुशियां खड़ी है,
तुझसे मेरी
हर यादें जुड़ी है ,
लगता है कि मेरी बेबी ,
खड़ी है ।
ना मिलती है ,
तो मुश्किल घड़ी है ,
कैसे बताएं तुमको ,
तुम मेरी फुलझड़ी है।।
5
आंखें चमकती तेरी ,
ओंठ भी खुली है ,
लाली है होठों पर ,
जैसे गुलाब की कली है -2
जब भी मैं देखूं तुमको ,
दिल मेरा खिली है ,
मुझको ऐसा लगता है ,
तुम कच्ची कली है,
सोचता हूं कि
जब तुम जाओगी ,
आओगी नहीं तो ,
मुझको रुलाओगी ।।-2
ओ बेबी …
ओ माय स्वीटहार्ट……
ओ माय डार्लिंग …..