- केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल का गठन किस न्यायमूर्ति के सुरक्षा रिपोर्ट के आधार पर हुआ था ? उत्तर – न्यायमूर्ति श्री बी मुखर्जी , जिन्होंने 1964 में भारत हेवी इंजीनियरिंग कॉरपोरेशन में हुए भीषण अग्निकांड की जांच की थी।
- केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल को संघ का सशस्त्र बल कब घोषित किया गया? उत्तर- केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल को 1983 के केंद्रीय अधिनियम नंबर 14 द्वारा 15 जून 1983 को भारतीय संघ का एक सशस्त्र बल घोषित किया गया।
- केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल का आदर्श वाक्य क्या है? उत्तर- केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल का आदर्श वाक्य संरक्षण व सुरक्षा है ।
- केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल अधिनियम की धारा 18 में बताए गए अपराध सिद्ध होने पर क्या सजा दी जा सकती है ? उत्तर – अधिनियम की धारा 18 में बताए गए अपराध संगेय एवं अजमानतीय घोषित किए गए हैं इसके लिए 1 वर्ष तक के कारावास की सजा दी जा सकती है।
- बल सदस्यों पर लागू पुलिस द्रोह उद्दीपन अधिनियम 1922 के मुख्य प्रावधान क्या है? उत्तर – अगर कोई व्यक्ति जानबूझकर ऐसा कोई कार्य करें या उसका प्रयास करें जिसका उसे ज्ञान है कि उसके कार्यों से पुलिस के सदस्यों में विद्रोह उत्पन्न होगा या पुलिस बल के किसी सदस्य की सेवा में रुकावट पैदा होगी या अनुशासन भंग होगा तो दोष सिद्ध होने पर उसे 6 माह तक की कारावास या ₹200 का जुर्माना या दोनों से दंडित किया जा सकता है और इसका वर्णन धारा 19 में किया गया है।
- किसी बल सदस्य के विरुद्ध न्यायालय में कोई मामला चलाए जाने के लिए घटना घटने के कितने दिनों के अंदर मुकदमा शुरू की जा सकती है? उत्तर- घटना घटित होने के 90 दिनों के अंदर तथा मामला चलाए जाने से 1 माह पूर्व इसकी लिखित सूचना उक्त बल सदस्य तथा प्रभारी अधिकारी यूनिट कमांडर को दी जाए। इसका उल्लेख धारा 21 में किया गया है।
- क्या सीआईएसफ एक्ट एंड रूल सीआईएसएफ के पर्यवेक्षण अधिकारियों पर लागू होते हैं? उत्तर – नहीं ।
- क्या छुद्र सजाओ के लिए या petty पनिशमेंट के लिए अपील की जा सकती है ? उत्तर – नहीं ।
9. क्या कुछ बल सदस्य जिन्हें एक आरोप के लिए दोषी पाया गया हो, एक साथ मिलकर अपील कर सकते हैं? उत्तर- नहीं । प्रत्येक बल सदस्य को अलग-अलग अपील प्रस्तुत करनी होगी। 10) संशोधित दंड प्रक्रिया संहिता 1973 कब लागू हुई थी ? उत्तर – वर्तमान समय में उपयोग में लाई जा रही दंड प्रक्रिया संहित 1973 को 1 अप्रैल 1974 को लागू किया गया था।
THANKS FOR READING PART 10 ON WWW.STUDYALLTHEBEST.COM.