likha tha ek khat maine

लिखा था एक खत मैंने ,
वो था तेरे नाम ,
उसमें था मेरे ,
दिल का पैगाम -2

तुमने न समझा मुझको ,
दिल हुआ बेलगाम ,
खता हो गई हमसे,
जो लिखा एक पैगाम -2

लिखा था एक खत मैंने
वो था तेरे नाम
उसमें था मेरे
दिल का पैगाम -2

बहने लगे आंसू ,
लेकर तेरा नाम,
कैसे बताता सबको ,
तुम हो मेरी जान -2

कितनी तड़प थी दिल में,
छुपाता कैसे मैं,
बिना बताए तुमको,
रह पाता कैसे मैं -2

लिखा था एक खत मैंने ,
वो था तेरे नाम ,
उसमें था मेरे,
दिल का पैगाम -2

बस मेरी नज़रें ,
ठहरती थी तुम पर,
चौबीसों घंटे ,
खोजती थी तुमको -2

कब तक करता मैं ,
शाम आंसुओं के नाम ,
लिखा इसलिए,
मैंने दिल का पैगाम-2

लिखा था एक खत मैंने,
वो था तेरे नाम ,
उसमें था मेरे ,
दिल का पैगाम -2

उल्टा पड़ा मेरा,
लिखा वह पैगाम ,
दूर हो गई हमसे ,
निकल गई मेरी जान -2

अच्छा या बुरा हुआ,
पर हो गई तेरी पहचान,
अब तो निकलेगी जान ,
लेकर तेरा नाम -2

लिखा था एक खत मैंने,
वो था तेरे नाम,
उसमें था मेरे ,
दिल का पैगाम-2

💚💙💜❤