Dil Ki की जरूरत हो तुम

 

दिल  की जरूरत हो तुम
मेरी नहीं
दिल है लाचार
मैं तो नहीं-2 

  कितना समझाया दिल को
पागल ना बन
पर यह दीवाना तेरा
हर पल रहा-2

तुझको पुकारा हर पल
दिन हो या रात
मुझको सताया इतना
दिया नहीं साथ -2

दिल की जरूरत हो तुम
मेरी नहीं
दिल है लाचार
मैं तो नहीं-2

हुई थी मोहब्बत दिल को
तेरी हर अदाओं से
तेरी हर बातों से
तेरी हर कलाओं से -2

दिल को पता न था
अंजाम -ए- इश्क
आगे होगी मौत
पीछे गम की जंजीर-2

दिल की जरूरत हो तुम
मेरी नहीं
दिल था लाचार
मैं तो नहीं -2

जिसका डर था
वही तो हुआ
बेमौसम में
बारिश हुआ -2

बेसहारा दिल ने मुझको
ऐसे पुकारा
हारा-हारा- हारा
दिल  बन गया बेचारा -2

दिल की जरूरत हो तुम
मेरी नहीं
दिल है लाचार
मैं तो नहीं-2

मदहोशी दिल की
कहां थी मीटी
एक तरफ गम था
दूजे खुदकुशी-2

मासूम दिल का
हुआ कत्लेआम
मिट गया सब कुछ
लेकर दिलरुबा का नाम-2

दिल की जरूरत हो तुम
मेरी नहीं
दिल था  बैचेन
मैं तो नहीं-2