😒दूर हो जाओ कितना ,
हम वफा ही करेंगे,
भाड़ में जाए दुनिया ,
हम तुम पर ही मरेंगे ।।-2
ना हो गुफ्तगू तुमसे ,
शिकवा नहीं अब कोई ,
ना हो साथ अब तुम्हारा,
गीला भी ना हो कोई।।-2
दिल दे दिया गर तुमको ,तुम पे ही मरेंगे,
जीकर तुझे पा ना सके तो,
खुद को फना हम करेंगे ।। -2
दूर हो जाओ कितना ,
हम वफा ही करेंगे ,
भाड़ में जाए दुनिया,
हम तुम पे ही मरेंगे ।। -2