दिवाली में दिए संभलकर चलाएं ।ढीले -ढाले कपड़ों पहनने से परहेज करें ।
आतिशबाजी का उपयोग संभलकर करें। कुछ लोग आतिशबाजी के दौरान खासकर अनार जलाते समय झूलस जाते हैं और अस्पताल पहुंच रहे हैं। अनार जलाने के दौरान चेहरा झुलसने की घटना ज्यादा हो रही है।
दीया वैसी जगह ना रखें जहां से आग पकड़ने और फैलने की संभावना हो।
छोटे बच्चों को कभी भी अकेले पटाखा फोड़ने की अनुमति न दें। उन्हें अपने सामने ही ग्रीन पटाखा छोड़ने की अनुमति दें तथा उसे फोड़ने का तरीका बताएं।