तुमने कहा था फिक्र न करना

कहा था तुमने फिक्र न करना BY

SANTOSH KUMAR SINGH

कहा था तुमने फिक्र न करना ,
आते जाते बातें करोगी ,
नजर तुम्हारी खफा हो गई क्यों ,
हम तो वैसे हैं जैसे थे पहले -2।।

राह तुम्हारा तकते रहते हैं ,
फिर भी तुम अब तक नहीं आए ,
शिकवा भी तुमसे कैसे करें हम ,
जब तुम मिलने हमसे ना आए ।।-2

कहा था तुमने फिकर ना करना ।
आते जाते बातें करोगी ।।

दिख तो जाती ,मिलती नहीं हो,
गुजरता है दर्द ,सीने से होकर ,
जी करता है , पुकारू तुझे मैं ,
नाम तेरा लेकर , नाम तेरा लेकर      ।।-2

डर जाता हूं, इतना ज्यादा ,
मत पूछो ,मेरा हाल सनम ,
महसूस मुझे होता है ,क्या-क्या ,
कैसे बताऊं ,तुझको सनम ।। -2

तुमने कहा था, साथ मेरा दोगी ,
क्या तेरा साथ ,यही तक था,
मझधार में तूने छोड़ दिया ,
क्या तेरा प्यार यहीं तक था ।।-2

कहा था तुमने फिक्र न करना ,
आते जाते बातें करोगी ,
नजर तुम्हारी खफा हो गई क्यों ,
हम तो वैसे हैं जैसे थे पहले।।

This is the heading

तुमने कहा था फिक्र न करना।