आदत हुई है तेरी

आदत हुई है तेरी
मधुर आवाजों की
ना मैं sunu तो. 

Taklif होवे हैं ।। -2

इनायत राधे की
तुझपे बहुत है
नजर ना लगे मेरी
आरजू है. Rab se  ।। 

जब भी मिला मैं तुमसे
अपने लगे तुम
भले मेरी आवाज
टकराई ना tumse।।-2

महसूस हर पल
दिल ने किया है
भले तेरी सूरत
ना  dikhiमुझको ।।-2

आदत हुई है तेरी
मधुर आवाजों की
ना मैं सुनो तो
तकलीफ होवे हैं ।।-2

जब भी कभी भी
तेरी याद आए
मासूम धड़कने
बेचैन हो जाए ।।-2

कयामत की रात जब
मौत मेरी आएगी
यादें तेरी आकर
नींद में सुलायेगी ।।-2

दो वक्त मांगू मैं
अपने कान्हा से
मिलने तुम मुझसे
जरूर आएगी ।।-2

ना मिला वक्त तो
सांसे ठहर जाएगी
बिन मिले तुझसे
मौत कैसे आएगी ।।-2

मौत मेरी है प्यासी
मोहब्बत की तेरी
तुझे देख कर
मेरी मौत भी मुस्कुराएगी ।।-2

आदत हुई है तेरी
मधुर आवाजों की
ना मैं सुनो तो
तकलीफ होवे हैं।।-2

Lorem ipsum dolor sit amet, consectetur adipiscing elit. Ut elit tellus, luctus nec ullamcorper mattis, pulvinar dapibus leo.